
क्राइम रिपोर्टर कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह उमंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलन माँ सरस्वती, लाल बहादुर शास्त्री व पं पारसनाथ तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि प्रो आनंद कुमार त्यागी, अध्यक्ष डा शिवमूर्ति दूबे, विशिष्ट अतिथि प्रो प्रदीप कुमार व आशुतोष ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रो आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि संस्थापक दिवस को मनाने के लिए आपके सामने खड़े होकर वास्तव में प्रसन्न हूँ, यह दिन हमारे संस्थान के इतिहास और परंपरा में बहुत महत्व रखता है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हमें अपने अतीत पर विचार करने, अपनी वर्तमान उपलब्धियों का जश्न मनाने और एक आशाजनक भविष्य की आशा करने का अवसर देता है। यह महाविद्यालय भारतीय इतिहास के महापुरुष यशस्वी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम से मुगलसराय क्षेत्र के मालवीय पं पारसनाथ तिवारी जी ने किया था । उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर, आइए हम सभी अतीत का सम्मान करें, वर्तमान का जश्न मनाएँ और एक उज्जवल भविष्य की आशा करें। विशिष्ट अतिथि प्रो प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि नवाचार, समर्पण और सफलता के वर्षों के लिए आप सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ। उन्होंने कहा कि आइए हम अपने अतीत का सम्मान करें, वर्तमान का जश्न मनाएं और उज्ज्वल भविष्य की आशा करें। विशिष्ट अतिथि आशुतोष, पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं । आप सभी को अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिये बहुत सारी शुभकामनाएँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा शिवमूर्ति दूबे ने कहा कि उस दिन का जश्न मनाना जब यह सब शुरू हुआ, जिस दिन उत्कृष्टता की ओर हमारी यात्रा शुरू हुई। हमारे परिवार के हर सदस्य वर्तमान व पूर्व विद्यार्थी, प्राध्यापकों व पूरे महाविद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत प्रो उदयन व धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश कुमार तिवारी ने किया । कार्यक्रम का संचालन प्रो अमित राय ने किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अमलेश शुक्ला ने नीमिया की डारी, ब बम बम बम लहरी, हर कर्म अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, बम बम बोल रहा है काशी आदि गाने की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान शर्मा, माला, सुरुचि, काजल, प्रिया, मानसी त्रिपाठी, अनुराग, निशा, चंदा, सोनी, वजीहा, गरिमा शोभा व कृष्णा आदि ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा समीक्षा मौर्या, अंजलि व रानी कुमारी जिनका चयन बिहार में शिक्षक के रूप में हुआ है व महाविद्यालय की प्राचार्य के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अमन पाल, रितेश यादव व प्रतीक यादव को कुलपति जी ने मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन प्रो भावना, डा शशिकला, डा मीना, डा सारिका व रिया श्रीवास्तव किया गया । इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य के के पांडेय, संजय जी, पी एन सिंह, घनश्याम सिंह, पूर्व प्राध्यापक शिवराम चौहान, दीनबंधु, बृजेन्द्र पांडेय महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो संजय, प्रो इशरत, श्रीमती वंदना, प्रो अरुण, प्रो राजीव, प्रो धनंजय, डा गुलजबी, डा कामेश, वृजेश, विवेक, विजयलक्ष्मी, राहुल, रंजीत, सुरेंद्र, सुनील, विनीत, अतुल, सुदर्शन, विकास, चाहत, कमलेश के साथ हज़ारों की संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।