
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे और पुलिस के बेहतरीन प्रबंधन और यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए अधिकारियों को यात्रियों ने ताली बजाकर सम्मानित किया। यात्रियों ने व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की और बेहतर सेवाओं के लिए खुशी जताई। कल देर रात एडीजी पीयूष मोर्डिया ने डीडीयू स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके सम्मान में ताली बजाई।
डीडीयू स्टेशन से प्रतिदिन 2 लाख से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे और पुलिस की ओर से किए गए प्रबंध अत्यधिक प्रभावी साबित हो रहे हैं। साधु-संतों समेत आम यात्रियों ने स्टेशन पर दी जा रही सुविधाओं को देखकर अपनी खुशी व्यक्त की। खुशी का इजहार करते हुए एक साधु बाबा ने स्टेशन पर डांस किया, जो वहां मौजूद लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। यह घटना दर्शाती है कि प्रशासन और जनता के बीच बेहतर तालमेल से व्यवस्थाओं को लेकर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन की बेहतर योजना के कारण यह सराहना मिली। रेलवे और पुलिस अधिकारियों का यह प्रयास यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर एडीजी पीयूष मोर्डिया, मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज,जिलाधिकारी निखिल टी. फुड़े, एसपी आदित्य लांग्हे, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत और क्षेत्राधिकारी डीडीयू आशुतोष, जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।