
ब्यूरो रिपोर्ट 31 जनवरी
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे कस्बा सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर घंटो भीषण जाम लगा रहा जिसमें स्कूली बच्चों सहित राहगीर बिलबिलाते नजर आए सूचना देने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने जाम छुड़ाने की जहमत उठाना उचित नहीं समझा बताते चलें कि यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने को लेकर एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं वहीं दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस पर पुलिस अधीक्षक के आदेशों का कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा है कस्बा सकलडीहा तिराहे पर बड़े वाहनों के प्रवेश से घंटों भीषण जाम लगा रहा जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर राहगीर काफी परेशान नजर आए यहां तक की व्यापारियों के सूचना के बावजूद भी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम छुड़ाना मुनासिब नहीं समझी व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने कहा कि आम जनमानस की समस्या एवं व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय दिखाई दे रही है वहीं व्यापारियों ने जाम की समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया है