
ब्यूरो रिपोर्ट 29 जनवरी
सकलडीहा।प्राइम समाचार टुडे तहसील में फार्मर रजिस्ट्री को कार्यशाला का आयोजन किया गया।एसडीएम अनुपम मिश्रा और कृषि विभाग की ओर से राजस्वकर्मीयो और सीएससी संचालकों को जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि तय समय मे फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली जाय।चेताया कि इसमे हीलाहवाली करने पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों का रजिस्ट्रेशन तक रद्द कर दिया जाएगा।एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किसान भिन्न-भिन्न आराजी नंबर की जमीन अब एक आईडी पर मिलेगी।और इसी आईडी से उनको किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न कृषि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।इसके लिए लेखपाल सीएससी पर बैठेंगे और वहां से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जाएगी।इसमे उनके आधार कार्ड, मोबाइल और खतौनी को लिंक किया जाएगा।लिंक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।उसी आईडी पर उनके विभिन्न नम्बरो जमीन का पूरा विवरण रहेगा।और डाक के माध्यम से उनके घर किसान कार्ड पहुचेगा।इस दौरान बिनय कुमार सिंह,बीरेंद्र कौशल,अजय बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में सीएससी संचालक और राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
Tags
Chandauli news
URL Copied