
व्यापक स्तर पर एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर जनपद में आयुष्मान कार्ड,फैमिली आईडी कार्ड तथा किसान आईडी कार्ड बनाया जाना हो सुनिश्चित- जिलाधिकारी
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण) पर फ्लैगशिप कार्यक्रम फैमिली आई0डी0-’’एक परिवार एक पहचान योजना’’ की प्रगति एवं आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सभी परिवारों हेतु फैमिली आई०डी०- “एक परिवार एक पहचान” योजना,के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को फैमिली आई०डी० उपलब्ध करायी जा रही है। यह योजना लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर एवं पारदर्शी संचालन, सरकारी योजनाओं में पंजीकरण एवं प्रकिया का सरलीकरण, लाभार्थियों को योजनाओं का
समयबद्ध लाभ, परिवार को लाभ वितरण की इकाई के रूप में लेकर नागरिकों की समृद्धि की सुनिश्चितता एवं योजनाओं की पात्रता निर्धारित करने एवं वंचित पात्रों के परिवार को लाभ देने में उपयोगी है। आयुष्मान गोल्डन कार्ड में जिनकी उम्र 70 वर्ष पूर्ण हो चुकी उनका कार्ड बना बहुत ही आसान है।इस कार्ड की वजह नि शुल्क इलाज किया जाएगा। इसी तरह सरकार की मंशानुरूप हर व्यक्ति का कार्ड बनाया जाना है।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुवे कहा कि फेज 1 में फैमिली आईडी कार्ड के लिए जनपद के सभी सरकारी,संविदा या आउटसोर्सिंग
अधिकारी /कर्मचारी कार्यरत है ओ एक सप्ताह में अपना फैमिली आईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन कराए तथा 70 वर्ष पूर्ण कर चुके लाभार्थियों का एक सप्ताह का विशेष अभियान चला कर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए। उन्होंने ने कहा कि जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारी,अधिशासी अभियंता नगर पालिका,नगर पंचायत एम ओ आई सी एक बैठक कर ग्राम प्रधानों,आशा,लेखपाल पंचायत सहायकों के माध्यम से प्रगति सुधारे अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करे। तक वर्ना जिम्मेदारी तय की जाएगी।
• *आवेदन कैसे करें* :-
आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आई०डी० पोर्टल (https://familyid.up.gov.in) पर दिये गये “Register” लिंक के माध्यम से करेगा। प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड वांछित है। पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओ०टी०पी० आधारित e-KYC होगा। यदि कोई आवेदक फैमिली आई०डी० निर्मित करने के लिए स्वयं आवेदन करता है तो किसी प्रकार का यूजर चार्ज देय नहीं होगा। जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन करने पर निर्धारित यूजर चार्ज रू0 30.00 (रू० तीस मात्र) लिया जायेगा। आवेदन के उपरान्त जॉच / सत्यापन शहरी क्षेत्र में लेखपाल तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। इसके उपरान्त 12 अंकों का फैमिली आई०डी० नम्बर जारी कर दिया जायेगा।
बैठक के दौरान बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में 70 साल से अधिक बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें सभी वर्ग के व्यक्ति शामिल हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति का आधार कार्ड व इससे लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है। आयुष्मान भारत के नोडल के अनुसार किसी भी सीएचसी, सीएचओ, जिला अस्पताल और जनसेवा केंद्र पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा आरोग्य आयुष्मान मंदिर के साथ ही आशा व एएनएम से भी आयुष्मान कार्ड बना सकती हैं। मोबाइल पर आयुष्मान एप या फिर बेनिफिशिरी डाट एनएचए डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं। 70 साल से अधिक बुजुर्ग का आयुष्मान कार्ड बनने पर उनके परिजनों को भी लाभ मिलेगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह,मुख्य विकास अधिकारी एस०एन० श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।