
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे अलीनगर पुलिस को अपराधियों की धड़-पकड़ के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। दरसअल, चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने, गैंगेस्टर एक्ट के वांछित व इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है। एसपी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जिले की अलीनगर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिये एक गैंगस्टर एक्ट के वांछित व 15 हज़ार के इनामियां अभियुक्त के बारे में इनपुट मिली। मुखबीर से मिली इनपुट के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और गैंगस्टर एक्ट के वांछित व 15 हज़ार के इनामियां अभियुक्त को पंचफेड़वा हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रोमान अहमद है, जो कि जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है। अभियुक्त के विरुद्ध अलीनगर थाने में उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित मामले दर्ज है। तथा अभियुक्त पर 15 हज़ार का इनाम भी घोषित था। बताया, अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।