
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे नेहरू युवा केंद्र व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के समन्वय से दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, 400 मीटर रेस, स्लो साइकिल रेस, बैडमिंटन खेल का आयोजन हुआ।स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता 15 वर्ष से आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें बालिकाओं के लिए बैडमिंटन, स्लो साइकिल रेस तथा कबड्डी एवं बालकों के
लिए वॉलीबॉल और 400 मी रेस आयोजित हुआ ।प्रथम दिन के प्रतियोगिता में प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल के बालकों ने ज्योति कॉन्वेंट स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि कबड्डी बालिका वर्ग में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल,होली फेथ स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में
प्रवेश की वही स्लो साइकिल रेस में मुस्कान कुमारी,राशि कुमारी,ज्योति यादव,कशिश यादव,श्रेया कुमारी,सुहानी यादव ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया जबकि बैडमिंटन में तपस्या सिंह,खुशी पाल, अलीशा कुमारी,श्रेया कुमारी,सोनाली यादव ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
इस दौरान निर्णायक भूमिका में हैप्पी सिंह,रोहित यादव,अमन चौहान, प्रताप चौबे रहे। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी भाजपा अश्वनी
त्रिपाठी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धनंजय सिंह,लाल बहादुर चौहान,मनीष सिंह,राजीव विश्वकर्मा,अनिल मौर्य,अजीत यादव,राकेश कुमार उपस्थित रहे।स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि आज के सभी क्वालीफाई किए हुए खिलाड़ी कल फाइनल के लिए भिड़ेंगे जबकि फाइनल के मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र यूपी डिप्टी डायरेक्टर कपिलदेव राम शास्त्री उपस्थित रहेंगे।