
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन द्वारा 7वी ओपेन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 16से 20 जनवरी तक राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया था। जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली की ओर से परी कुमारी ने प्रतिभा कर कैडेट बालिका वर्ग के 33किलो वर्ग मे रजत पदक प्राप्त किया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा सभी प्रतिभाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉक्टर सैयद रफत जुबेर रिजवी के द्वारा भी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, सचिव राजकुमार ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री आर डी. मंगेशकर मौजूद रहे । परी कुमारी का रजत पदक जीतने पर जिले में खुशी का माहौल रहा ।साथ ही उनके माता-पिता परी के रजत पदक जीतने पर अपने बेटी गर्व महसूस कर रहे है।एस एकेडमी के सभी प्लेयर ने परी को बधाई दी। इस आशय की जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के सचिव सतीश कुमार ने दी। संघ के पदाधिकारी डॉक्टर मृत्युंजय, विनय कुमार वर्मा डॉक्टर साजु थॉमस और कोच आजाद हुसैन कृष्ण देव, नीरज पटेल धीरज यादव, प्रदीप गौतम ने बधाई दी।