पुलिस से भागने की फिराक में गोवंश लदी पिकअप पलटी, ग्रामीणों की मदद से घायल पशुओं को निकाला गया बाहर

रिपोर्टिंग- उदय कुमार राय
चंदौली प्राइम समाचार टुडे थाना धीना अंतर्गत कमालपुर चौकी
के ग्राम सभा पसाईं (कटसीलवां) में रात्रि 11:35 लगभग पशु तस्कर पिकअप में कई पशुओं को लादकर वध हेतु लेकर जा रहे थे वहीं बिना पुलिस के गस्त के दौरान पुलिस ने पीछा किया तो भागने की फिराक में अंधेरा होने की वजह सेपिकअप गड्ढे में पलट गईइसमें सारे लड़े पशु चिल्लाने लगे वही पुलिसकर्मियों नेपशु तस्करों का पीछा किया लेकिन पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलेइसके पश्चातपुलिसकर्मियों नेआसपास के गांव के लोगों को जगा कर मौके पर ले जाकर उनकी सहायता से पशुओं को बाहर निकाला इसमें आधा से अधिक पशु मौके पर ही दम तोड़ दिए पुलिस के अनुसार कुछ व्यापारी पशु लादकर पिकप से बिहार ( पशु मेला में) गाँव से बाहर रोड बाई रोड ले जा रहे थे भनक लगने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया भाग में के चक्कर में पिकप पलट गई, जिसमें लदे 10 वंश पशु बुरी तरह घायल गए, पुलिस और एक होमगार्ड कुछ गांव के लोगों को जगा कर ले गये और कुछ लोग हो हल्ला सुनकर आ गए तब जाकर गांव वालों की सहायता से पार्टी पिकअप से पशुओं को बाहर निकल गया मौके पर चार पशु मौके पर ही दम तोड़ दिया शेष की हालत गंभीर है ग्रामीण सहित आसपास के लोगों की माने तो यह खेल पुलिस के मिली भगत से बदस्तूर जारी है एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर अपने मातहतो को कड़े निर्देश जारी किए हैं वहीं दूसरी तरफ आए दिन इस तरह की घटनाएं चर्चाओं में बनी रहती है इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि पशुओं से लदी पिकअप को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है