
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी के समीप सड़क हादसे में वाराणसी निवासी दो होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल रामनगर स्थित एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल साथी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दूसरे की भी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों होमगार्ड पीडीडीयू नगर जंक्शन पर महाकुंभ की ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे।
वाराणसी के जाल्हूपुर निवासी होमगार्ड सुरेश विश्वकर्मा और रामनारायण पांडेय (44 वर्ष) डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ की ड्यूटी कर सोमवार की भोर में बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जलीलपुर के समीप सिक्स लेन सड़क पर बाइक सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को रामनगर एलबीएस अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सुरेश कुमार विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया।
वहीं रामनारायण पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।