पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस प्रधानपति ने मुख्य अतिथि को किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टूडे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कुल 97 मिनट तक देश को संबोधित किया. वह अपने भाषण में विकसित भारत 2047 पर फोकस किया. साथ ही देश में महिला के अत्याचार पर जमकर बरसे. इसी के साथ पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
इसी क्रम में ग्राम पंचायत धरहरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरहरा में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि संग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया साथ ही जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने कहा कि हमारे जवान देश रक्षा के लिए और राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा कर रहे हैं
और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं. चाहे वह हमारा किसान हो, हमारा जवान हो या हमारे नौजवानों का हौसला हो, हमारी माताओं बहनों का योगदान हो। विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष जय नारायण यादव ने कहा कि शोषित पीड़ित, वंचित हो. स्वतंत्रता के प्रति उसकी निष्ठा, लोकतंत्र के प्रति उसकी श्रद्धा. ये पूरी दुनिया के लिए प्रेरक घटना है. आज हमारा देश विश्व पटल पर अपनी एक अलग छवि को स्थापित करने में सफल साबित हुआ है एक तरफ जहां शिक्षा व्यवस्था को आधुनिकीकरण कर नौनिहालों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न शासन की योजनाएं जनहित के लिए कार्य कर रही है प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने कहा कि आज भारत नव विकसित भारत के रूप में देखा जा रहा है आज हम विभिन्न क्षेत्रों में अपने मेहनत एवं लगन की बदौलत सफलता का मुकाम हासिल करते हुए विश्व परचम की तरफ लगातार अग्रसर हो रहे हैं इस मौके पर सकलडीहा कोतवाल संजय सिंह, भाजपामंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, शिक्षक विनोद यादव, कमला शर्मा, कार्यालय सहायक नागेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अमित तिवारी ने किया