
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बाबू केडी सिंह स्टेडियम में द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार,झारखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली जिला महासचिव व उत्तर प्रदेश
कोबुडो मार्शल आर्ट्स संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी कुमार नन्दजी ने विजेता खिलाड़ियों को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए बताया कि इस द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में चंदौली जनपद से सात खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें सात खिलाड़ियों ने पदक जीत प्रदेश को प्रथम विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। काता में अदिति वेदराज ने गोल्ड
मैडल जीती तो शालिनी जायसवाल,हिमांशु शर्मा व अंजली दुबे ने ब्रॉन्ज मेडल जीती जबकि कुमते(फाइट) में आयुष सिंह व शालिनी जायसवाल ने सिल्वर मेडल जीती तथा अदिति वेदराज,सुशील यादव,अंजली दुबे,हिमांशु शर्मा व सूर्यांश श्रीवास्तवने ने अपने-अपने भारवर्ग में ब्रांज मेडल पर
कब्जा किया। चंदौली के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते कोबुडो मार्शल आर्ट उत्तर प्रदेश संघ के अध्यक्ष आनंद किशोर पाण्डेय, महासचिव शोभित पाण्डेय, टेक्निकल डायरेक्टर सुनील श्रीवास्तव ने चंदौली जनपद के खिलाड़ियों का बधाई देते हुए सराहना की।डॉ विनय कुमार वर्मा,दुर्गेश पाण्डेय ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।