
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे लखनऊ के इको गार्डन में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे कोटेदारों के अनिश्चितत कालीन धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम में गोण्डा के करीब 500 कोटेदार आगामी 04 जनवरी को शामिल होंगे।
जानकारी देते हुए आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेल्फेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आचार्य हरिओम पांडे ने बताया कि लखनऊ के इको गार्डन में चल रहे कोटेदारों के अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन का गुरूवार को 38 वां दिन था। संगठन की मांग है कि कोटेदारों को 300 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन अथवा 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। जिसके लिए पूरे प्रदेश के कोटेदार इको गार्डन में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी 04 जनवरी को गोंडा जनपद से करीब 500 कोटेदार लखनऊ पंहुचकर धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
इस दौरान अवधेश मिश्रा उर्फ लल्ला, प्रेम कुमार, राम बाबू दूबे, पहाड़ी मिश्रा, विष्णु देव यादव, जितेन्द्र गुप्ता, नरेंद्र बहादुर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।