ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के बालिकाओं का विवाह ब्लॉक परिसर में संपन्न कराई गयी इसी क्रम में शनिवार को ब्लॉक परिसर में बड़े ही धूमधाम के साथ 34 नव विवाहित जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई मंडप के दौरान हिंदू रीति रिवाज से मंत्रोच्चारण कर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया वहीं ब्लॉक प्रमुख अवधेश
कुमार सिंह व खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दी ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवार के बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है आज बड़े पैमाने पर पूरे उत्तर प्रदेश में लोग इसका लाभ ले रहे हैं खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि एक पिता के लिए अपनी बिटिया के हाथ
पीले करने का सौभाग्य इस योजना के तहत सरकार होता है वहीं गरीब परिवार विभिन्न समस्याओं से मुक्त होकर हिंदू रीति रिवाज सहित विभिन्न उपहार के साथ अपनी बेटी के हाथ पीले करता है इस योजना के अंतर्गत शासन स्तर पर 51000 स्वीकृत किए जाते हैं जिसमें 35000 रुपए की धनराशि वधु के खाते में ₹10000 का उपहार स्वरूप समान तथा ₹6000 व्यवस्था के रूप में खर्च किया जाता है इस दौरान एडीओ समाज कल्याण आशीष गुप्ता, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडे, ग्राम प्रधान मनोज यादव, मंजू वर्मा, गुलाब मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे