
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत।
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में रविवार की रात खनन माफियाओं ने जमकर अवैध मिट्टी खनन किया ।वहीं इसकी शिकायत करने के लिए जब रात में ग्रामीणों ने लेखपाल को फोन किया तो वह सोती रहीं और फोन नहीं उठाया। अवैध मिट्टी खनन की शिकायत ग्रामीण ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
रविवार की रात में क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव के चकमखा मजरे में विष्णु प्रजापति के खेत एवं दो अन्य गाटों में सैकड़ों ट्राली मिट्टी खनन माफिया ने रैपर मशीन लगाकर अवैध रूप से निकाल कर बेच डाली लेकिन ग्रामीणों के कई बार फोन करने के बाद भी लेखपाल मैडम सोती रहीं।
प्रकरण में गांव के ही शीतला प्रसाद ने जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि खनन माफिया लाला सिंह और लेखपाल कृष्णा कुमारी की सांठगांठ के कारण बड़े पैमाने पर गांव में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। शिकायत कर्ता का कहना है कि स्थानीय लेखपाल अवैध खनन को रोकने की जगह खनन माफियाओं की सरपरस्त बनी हुई हैं। गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि लेखपाल सिर्फ समाधान दिवस पर ही गांव में आती हैं। जबकि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार सभी लेखपालों को उनके क्षेत्र में ही निवास करना चाहिए।
इस संबंध में जब लेखपाल मैडम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब थी इसलिए फोन नहीं उठा। गैरजिम्मेदाराना तरीके से लेखपाल मैडम ने कहा कि यदि मेरा फोन नही उठा तो पुलिस या राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन करने की सलाह भी दे डाली।
वहीं इस मामले में राजस्व निरीक्षक जावेद खान ने कहा कि लेखपाल से बात करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें लेखपाल कृष्णा कुमारी द्वारा क्षेत्र में रात्रि निवास नहीं करने की जानकारी भी हैं। प्रकरण में जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
राजस्व निरीक्षक के अनुसार विष्णु प्रजापति ने अपने गाटे में खनन की अनुमति ले रखी है।
बतातें चलें कि किसानों को निजी कार्य हेतु दी जाने वाली खनन अनुमती 100 घन मीटर यानी करीब 20 ट्राली की होती है। खनन में मशीन का प्रयोग नहीं करना होता है। लेकिन लेखपाल की सरपरस्ती और मनमौजी रवैये के कारण 20 ट्राली की अनुमति की आड़ में खनन माफिया ने अवैध रुप से 200 ट्राली मिट्टी का खनन बिक्री के लिए किया गया है।
वहीं मनमौजी लेखपाल मैडम खनन की जानकारी होने के बाद सोमवार को भी मौके पर नहीं पंहुची।