जनपद के 10 परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला (लैब स्कूल) के रूप में किया जाएगा विकसित
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे: प्राइवेट विद्यालयों के तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों को भी आधुनिक सुविधाओं से हाईटेक कर शिक्षा गुणवत्ता में सार्थक सुधार को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जनपद के 10 परिषदीय विद्यालयों को (लैब स्कूल) के रूप में विकसित करेगा
इसके लिए बकायदा शासन स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर डायट संस्थाओं के निकटतम 10 परिषदीय विद्यालयों को प्रयोगशाला (लैब स्कूल) हेतु चयन किया गया है जिसको लेकरशुक्रवार को डायट में चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक संग डायट प्राचार्य बैठक की चयनित विद्यालयों में प्रावि० सकलडीहा प्रथम, सकलडीहा तृतीय, कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा, इटवा, तेनुवट, घरचित, ताजपुर प्राथमिक विद्यालय बलारपुर पदुमनाथपुर, भोजापुर जिसको आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा इसका उद्देश्य यह है कि प्रयोगशाला विद्यालय के रूप में विकसित किए गए परिषदीय विद्यालयों पर प्रशिक्षण ले रहे डीएलएड अभ्यर्थियों को नियमित तौर पर शिक्षक के आयाम को समझने तथा उनका अभ्यास करने हेतु विद्यालय पर नियमित रूप से भेजा जाएगा
डायट प्राचार्य बिकायल भारती ने जानकारी देते ही बताया कि डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान हो इस उद्देश्य से प्रत्येक सेमेस्टर में एक माह के लिए इंटर्नशिप हेतु परिषदीय विद्यालयों में भेजा जाता है जहां वह प्रधानाध्यापक के निर्देशन में शिक्षण अभ्यास कर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं इस प्रशिक्षण को और गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से शासन स्तर पर जनपद में 10 विद्यालयों को प्रयोगशाला विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाना है जहां वह प्रशिक्षण द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर आदर्श शिक्षक के रूप में स्थापित हो सके इस मौके पर डायट प्रवक्ता केदार सिंह यादव, डॉक्टर रोशन सिंह, प्रधानाध्यापक हिमांशु कुमार पांडे, चंद्रधर दीक्षित, अरविंद उपाध्याय, श्याम कुमार शर्मा,नीरज मिश्रा, फाफा साहब भारती, बलवंत यादव, राकेश सिंह, नेहा मिश्रा, मीरा टाइगर, संगीया जायसवाल शिक्षक मौजूद रहे