
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा प्राइम समाचार टुडे नवाबगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी अमीरुननिशा सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अपने बकरियों को चराने गईं थी। नगवा – रेहली मार्ग पर मीरपुर गांव के पास लगे बिजली के खंभे के पास से बकरियां गुजर रहीं थी तभी बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में बकरियां आ गईं और गिर कर तड़पने लगी। बकरियों को तड़पता देख कर उसको चराने आई महिला
अमीरुननिशा जैसे ही बकरियों के पास पहुंची वह भी करंट की चपेट में आकर गिर गई।घटना देख कर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरफ बिजली की सप्लाई बंद कराया लेकिन तब तक पांच बकरियों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप झुलसी महिला को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही से घटना होने की बात कही है।