abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
क्राइमपुलिस कार्यवाही

04 शातिर महिला गैंग देती थी लूट व छिनैती की घटना को अंजाम चंदौली पुलिस ने दबोचा

🔹 चन्दौली पुलिस द्वारा चोरी,लूट व छिनैती करने वाले गिरोह पर निरन्तर कार्रवाई जारी
🔹 मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर महिला चोर को किया गया गिरफ्तार
🔹 अक्सर भीडभाड वाले क्षेत्र में महिलाओं का ध्यान भटका कर करती थी चोरियां
🔹 चोरी की घटनाओं में अचानक वृद्धि के उपरान्त चन्दौली पुलिस को थी इनकी तलाश
🔹 मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा पहले 01 और तुरंत बाद 03 महिला चोर को चोरी की गई वस्तु के साथ किया गया गिरफ्तार

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) मुगलसराय अगर आप सार्वजनिक सफर कर रहे हैं तो महिला चोर गैंग से सावधान रहिए जरा सी लापरवाही आपके लिए बड़ा सबक बन सकती है जनपद में लगातार महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर चंदौली पुलिस घटना को रोकने के लिए प्रयास कर रही थी वही शनिवार को केवलपति देवी पत्नी सेवा लाल ग्रा0 ह्रदयपुर पो0 नईडांडी थाना मुगलसराय चन्दौली के द्वारा काली माता मन्दिर मुगलसराय के पास से टोटो में बैठकर जाते समय 03 महिलाओ को केवलपति देवी की सोने की चैन चोरी कर लिया जिसके बाद केवलपति व पब्लिक के लोगो द्वारा गिरफ्तार किया गया व गीता देवी पत्नी जगदीश चौहान निवासी ककरही कला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली की सोने की चैन 04 महिलाओ द्वारा चोरी कर लिया गया है गिरफ्तार महिलाओं को थाना मुगलसराय मे लाकर अभियुक्तागण का नियमानुसार हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है । पुलिस की जानकारी के अनुसार महिलाओ एक गिरोह है जो सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर की है जो मुगलसराय व वाराणसी के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आटो व टोटो मे बैठकर महिलाओ के पहने हुए ज्वैलरी, पर्स व अन्य कीमती समान चुराते है शनिवार को काली माता मंदिर मुगलसराय से वादिनी द्वारा टोटो में बैठकर जा रही थी उपरोक्त शातिर चोर गिरोह की महिलाएं भी बैठ गई। और उन चारों मे से एक महिला चोर द्वारा वादिनी का पैर जोर से दबाने लगी जिससे वादिनी का ध्यान इधर उधर हो गया और मौके का फायदा उठाकर अन्य महिला चोर द्वारा वादिनी के गले से सोने की चैन का चोरी कर लिया गया। ये सब घटना टोटो चालक द्वारा देखा जा रहा था और टोटो चालक ने सोने की चैन चोरी करते हुए देख लिया और घटना की तत्काल सूचना पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर जीटीआर पुल से शातिर महिला चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर धारा 379/511 भादवि0 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस द्वारा अभियुक्तागणों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अलग अलग समय पर अलग अलग जगहों पर स्थान बदलकर रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के आसपास भीड़ भाड़वाले इलाको में टोटो एवम् आटो रिक्शा में बैठने वाली महिलाओं के पहने हुए ज्वैलरी, पर्स व अन्य कीमती समान चुराते है इसके लिए हम लोग पूर्व से योजना बनाकर कभी हममे से एक महिला का पैर कुचल देगी जिसके बाद विवाद होने लगता है। इसी का फायदा उठाते हुए तीसरी महिला ,अन्य यात्री महिला के गले का चैन, या अन्य गहने छिन कर भाग जाते है। हम लोगो ने सोने की चैन योजना बनाकर चोरी किया था बचने के लिए कही फेंक दिया था। कहाँ फेंका है मुझको नहीं मालुम है। पुलिस ने महिला गैंग के पास से
एक अदद सोने की चैन जो वादिनी मुकदमा के पास है।
नाम पता अभियुक्त-
1-मीरा पत्नी रामू निवासिनी सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 126/2024 धारा 379 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, 2-रिंकू देवी पत्नी सुनिल कुमार निवासिनी सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 3.सीमा देवी पत्नी राजेश कुमार निवासिनी सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 4. आरती देवी पत्नी आनन्द कुमार निवासिनी सिधुआपार गरथौली थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 127/2024 धारा 379/511 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
मु0अ0सं0 126/2024 धारा 379 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक थाना मुगलसराय मय हमराह

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button