गन्ने के खेत में एक साथ दिखे 03 अजगर। किसान ने बुलवा ली जेसीबी।
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव में एक गन्ने के खेत में एक साथ 03 विशाल अजगर दिखाई दिए जिसके बाद हडकंप मच गया। इतना ही नहीं दहशतजदा किसान ने अजगरों को पकडने के लिए जेसीबी मंगवा ली। मंहगूपुर गांव के बखिरा बखिरा मजरे में साधू तिवारी के खेत में गन्ने की
छिलाई-कटाई का काम चल रहा है। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे गन्ने की फसल कटने के बाद खाली हुए खेत में स्थानीय लोगों ने 03 अजगर देखने का दावा किया है। गांव के लोगों की मानें तो खाली खेत में 02 अलग-अलग बिलों में 03 विशालकाय अजगर बैठे थे। गांव के लोग जब दर्जनों की संख्या में इकट्ठा होकर अजगरों की ओर बढ़े तो अजगर अपनी बिलों में चले गए। वहीं बिल के पास अजगर की खाल भी पड़ी दिखाई पड़ी है। एक साथ 03 अजगरों की जानकारी होने पर ग्रामीण डर गये। किसान साधू तिवारी ने घटना की सूचना वन विभाग को दी साथ ही एक स्थानीय सर्प रक्षक को
भीड़ मौके पर बुला लिया। सर्प रक्षक ने अजगरों की बिलों में पानी भराना शुरू किया लेकिन घंटों तक पानी भरने के बाद भी अजगर अपनी बिलों से नहीं निकले। जिसके बाद दहशतजदा किसान ने जेसीबी बुला ली। जेसीबी द्वारा ग्रामीणों के बताये गये स्थान पर जब खुदाई की गई तो एक अजगर पकड़ में आया लेकिन वह जेसीबी की खुदाई में घायल हो चुका था। अजगर के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी होने पर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने घायल अजगर को अपने कब्जे में ले लिया वहीं तुरंत जेसीबी से खुदाई बंद करा दी।
इस संबंध में वन दरोगा अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अजगर की लंबाई करीब 8 फुट और वजन करीब 20 किलोग्राम है। जेसीबी का प्रहार लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज कराया जायेगा वहीं जेसीबी चालक और किसान को जेसीबी से खुदाई ना कराने की सख्त हिदायत दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार अभी 02 अजगर खेत में ही हैं जिनका रेस्क्यू शुक्रवार को वन विभाग की टीम करेगी।