इनामिया व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 शातिर अभियुक्तों पुलिस ने दबोचा


पूर्व में थानाक्षेत्र धानापुर आटो ड्राइवर से उसकी आटो व 3000/- रूपये की लूट की घटना को दिया था अंजाम
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) धानापुर कोतवाली के जीयनपुर, थानाक्षेत्र धानापुर पंचायत भवन के पास से दोनो अभियुक्तों को मुखबिर की सहायता से धानापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है वहीं डा0 अनिल कुमार ,पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा इनामिंया व गैंगेस्टर के अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धानापुर की पुलिस टीम द्वारा 25000/- रूपये के इनामिया व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व की घटना वर्ष 2021 में अभियुक्तगण जय प्रकाश पुत्र श्याम नारायन द्वारा अपने साथी शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जय प्रकाश निवासीगण जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के साथ मिलकर थाना सकलडीहा क्षेत्र स्थित अलीनगर तिराहा पर एक टेम्पो को कमालपुर जाने के लिये किराये पर लिया और धानापुर थानाक्षेत्र के ग्राम भदाहूं के पास पेशाब करने के बहाने उतर कर आटो ड्राईवर को मार पीटकर उससे 3000 रूपये नकद छीन लिये तथा आटो को लूटकर लेकर भाग गये।
उक्त घटना के बावत थाना धानापुर पर मु.अ.सं. 110/2021 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें गिरफ्तारी व बरादमगी की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं. 42/2024 धारा उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे, जिनके ऊपर 25000–25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामिया शातिर अभियुक्तगण 1. जय प्रकाश पुत्र श्याम नारायन उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली व 2.शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जय प्रकाश उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली लुक छिप कर गांव के खेत के रास्ते अपने घर कुछ सामान लेने हेतु आने वाले है,
इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा जीयनपुर पंचायत भवन के पास पहुंचकर घेराबंदी की गई,कुछ देर बाद सामने से आ रहे दो व्यक्तियों को पहचान करते हुए रोकने का प्रयास किया गया जिस पर दोनो व्यक्ति भागने लगे जिनको घेराबंदी कर समय 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गये व्यक्तियों कि पहचान 1.जयप्रकाश पुत्र श्यामनारायन तथा दूसरे ने 2.शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जयप्रकाश निवासीगण ग्राम जीयनपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली के रूप में हुयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को न्यायालय प्रेषित किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 रामनक्षत्र,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3.हे0का0 नारायन यादव,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 सन्तोष गिरी,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
5.का0 शिवा सोनकर,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
6.का0 गौरव यादव,थाना धानापुर जनपद चन्दौली
7.का0 अभिषेक दूबे,थाना धानापुर जनपद चन्दौली