
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
सैयदराजा। (प्राइम समाचार टुडे) गुरुवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की भारी मात्रा में अवैध शराब तस्कर बिहार के लिए शराब को लेकर जा रहे हैं जिस पर तत्परता दिखाते हुए की एनएच 02 हाइवे नौबतपुर पिकेट के पास से चेकिंग के दौरान टाटा सफारी स्ट्रोम वाहन संख्या UP65CL2101 से कुल मात्रा 276.48 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अवैध अग्रेजी शराब 08 पीएम ट्रेटा पैक कुल 32 पेटी प्रत्येक पेटी
48 पीस (कुल 1532 पीस) कुल योग मात्रा- 276.48 लीटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी
गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम मेप्रभारी निरीक्षक – विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय
उप निरीक्षक आफताब आलम
हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार
हे.का. रुपनारायन सिंह . शंकर राम थाना
का. बृजेश चौहान