चन्दौली ( प्राइम समाचार टुडे ) डीडीयू नगर । सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नगर की लोकप्रिय सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था द्वारा सफलता के 26वे वर्ष में भी विभिन्न प्रकार के ललित कलाओं को समर्पित छोटे छोटे बच्चों , बच्चियों , महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए , गर्मी के छुट्टी को साकार बनाने के लिए निशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर ( समर कैम्प ) में चौथे दिन अर्थात प्रतियोगिता के अंतिम दिन ” वेस्टर्न डांस ” प्रतियोगिता का आयोजन मैनाताली पुलिस चौकी के समीप स्थित ब्रम्हर्षी देवरहा बाबा विद्या मंदिर के प्रांगण में किया गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुप्रसिद्ध भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी सुर सरिता संस्था के प्रदेश सचिव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के माता-पिता जो विश्वास करके सुर सरिता के समर कैम्प में 47 दिन कुछ सीखने के लिए अपने बच्चो को भेजते हैं उन गार्जियन बच्चों की जितनी भी सराहना तारीफ की जाए कम है। यह कैसे 26 साल बीत गया बच्चों के बीच में रहकर आज तक हमें पता ही नहीं चला, मुगलसराय की सबसे पुरानी संस्था है सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भी है जो 26 साल से निरंतर गर्मी की छुट्टियों में निशुल्क समर कैम्प का आयोजन करते चली आ रही। सभी बच्चों के अंदर कुछ न कुछ गुडो का होना बहुत जरूरी होता है। सुर सरिता संस्था बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालते निखारते हुए मंच प्रदान करती है। सुर सरिता संस्था के सभी सदस्य व प्रशिक्षक ईमानदारी पूर्वक अपनी जिम्मेदारी को निभाते है इनकी जितनी भी तारीफ सराहना की जाय कम होगी। सभी छात्रों ने ताली बजाकर स्वागत अभिनंदन किया।
उक्त अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं टीचर उपस्थित थे।
अशोक सिद्धार्थ ने बताया कि 30 जून , दिन रविवार , सायंकाल 4.00 बजे से 7.00 बजे तक प्रतिभागियों छात्रों द्वारा तैयार किया गया सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति तथा श्री रमेश जायसवाल क्षेत्रीय विधायक मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सभी प्रशिक्षकों व सभी विधाओ के प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , तृतीय आए छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह , मैडल , प्रमाण पत्र , अंगवस्त्रम ” से सम्मानित कर अग्रवाल सेवा संस्थान के प्रांगण में कार्यशाला का समापन किया जाएगा।
Leave a Reply