विकलांग सहित निराश्रित विधवा महिला को मिलेगा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ

बीडीओ ने जिला प्रशासन को भेजा प्रस्ताव जल्द ही मिलेगा आवास का लाभ
सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे ) सूबे की योगी सरकार विकलांगों सहित निराश्रित विधवा महिला को पेंशन के साथ-साथ अब बड़े पैमाने पर आवास की सुविधा मुहैया कराने जा रही है जिसको लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को जल्द से जल्द सूची तैयार कर शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया गया है इसी क्रम में बुधवार को ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी के.के सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अधिकारियों संग बैठक की गई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं को लेकर खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा पात्र व्यक्तियों का चयन कर सूचि प्रेषित करने के लिए कहा गया श्री सिंह ने बताया कि गत वर्ष के अधूरे मुख्यमंत्री आवास,आरआरसी सेंटर निर्माण पूरा करने तथा अन्य योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए सूचना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया साथ ही बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर विकलांग निराश्रित विधवा महिला तथा गरीब की सूची तैयार कर ग्राम पंचायत समिति द्वारा खुली बैठक के माध्यम से चयन की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए सूची प्रेषित किया जाए बैठक के दौरान ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा 46 वनवासी ,7 नट,66 समान वर्ग दिव्यांगजन अनुसूचित जनजाति के 35 महिला सामान्य वर्ग में 69 और अनुसूचित में कुल 68 सहित कुल 300 व्यक्तियों की सूची तैयार कर ब्लॉक स्तर से जिला प्रशासन को अनुमोदन हेतु भेजने का सूची तैयार कर ली गई है खंड विकास अधिकारी के सिंह ने कहा कि पात्र व्यक्तियों का चयन कर आवास योजना का लाभ देने हेतु सभी सेकेट्री को निर्देशित कर दिया गया है इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे