बगैर लाइसेंस एवं अवैध तरीके से संचालित हो रहा था क्लीनिक, छापेमारी के दौरान हुआ सील
उप जिलाधिकारी चकिया के साथ चिकित्सकों की टीम ने बिना किसी अनुमति के अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को किया सील
चंदौली( प्राइम समाचार टुडे )एसडीएम चकिया कुन्दन राज कपूर व एम०ओ०आई०सी० (पी०एच०सी०) चकिया एवं चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) सिकन्दरपुर, चकिया द्वारा अवध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त पाया गया की उक्त क्लीनिक बगैर लाइसेंस एवं बिना किसी अनुमति के अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है,
जिसमें एलोपैथिक दवाइयां, नेव्यलाइज़र, नवजात वार्मर, ऑक्सीजन सिलेण्डर इत्यादि का बड़े पैमाने पर अवैध तरीके इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस पर चकिया उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर व एम०ओ० आई० सी०(पी०एच०सी०) चकिया एवं चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) सिकन्दरपुर, चकिया द्वारा सील कीकार्यवाही की गई
एसडीएम कुन्दन राज कपूर ने कहा कि किसी भी दशा में आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर किसी भी क्लीनिक या अस्पताल का संचालन संभव होगा कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स एवं अधिकारीगण मौजूद रहे