बंदरों के उत्पात से विद्यालय परेशान
सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में बुद्धवार बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया यही नही बंदरों ने महाविद्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा तथा प्रोजेक्टर को भी तोड़ दिया तथा महाविद्यालय में आरो फिल्टर वाटर मशीन को भी नुकसान पहुंचा या उत्पाद मचा रहे बंदरों को जब कर्मचारियों ने भागने की कोशिश की तो उन्हें काटने के लिये दौड़ा लिया बंदरों के आतंक से महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को आए दिन भय एवं काटने का डर बना रहता है।
बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने अधिकारियों को लिखा पत्र
प्राचार्य को आज महाविद्यालय में पहुंचने पर चौकीदार ने बताया कि बंदर रात में भी महाविद्यालय में तोड़फोड़ मचाते रहते हैं। महाविद्यालय के बागवानी को उखाड़ दिया। तथा शिक्षा
संकाय में लगा प्रोजेक्टर एवं स्लाइडर तथा पर्दों को फाड़ दिये है । प्राचार्य ने बताया कि अब तक महाविद्यालय में बंदरों ने लाखों का सामान नुकसान किया है। बन्दरों के उत्पात से होने वाले नुकसान से बचने के लिये प्राचार्य ने कर्मचारियों से कहा कि कार्यों उपरांत अपने कार्यालय के दरवाजों कोअवश्य बंद रखें। पठन-पाठन एवं परीक्षा के बाद कमरों को आवश्यक रूप से बंद करें। तथा बंदरों के आतंक से बचने के लिए अपने पास एक दण्ड तथा गुलेल पटका रखें वही प्राचार्य ने वन्य जीव अधिकारी को इन बंदरों से निजात हेतु पत्र लिखकर इनसे निजात दिलाने को लेकर अवगत कराया है।