खाद्य टीम ने की छापेमारी की कार्यवाही
खाद्य सामग्री विक्रेता दुकानदारों में मचा हड़कम्प
सकलडीहा आगामी त्यौहार होली पर मिलावटी खाद्य सामग्री पर प्रभावी रोकथाम को लेकर खाद्य टीम ने कस्बे में कई दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जानकारी के अनुसार आगामी त्यौहार होली पर आम जनमानस को मिलावट युक्त खाद्य सामग्री से बचने एवं प्रभावी रोकथाम को लेकर
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के आदेश पर कस्बा सकलडीहा में मिष्ठान सहित खाद्य सामग्री विक्रेता दुकानदारों पर सहायक आयुक्त आर.एल. यादव संग टीम ने छापेमारी की जिसमें मिष्ठान दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए सैंपल की कार्रवाई की इस कार्यवाही से कस्बा सकलडीहा के दुकानदारों में हड़कंप मच गया वहीं कई दुकानदार सटर गिरा दुकान बंद करते नजर आये बताते चले कि हर वर्ष होली पर्व के अवसर पर जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही नमूना संग्रहण की कार्रवाई की जाती है वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सकलडीहा बाजार, सकलडीहा से बर्फ़ी, खोया, नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जाँच हेतु भेजा गया|
इस बाबत सहायक आयुक्त आर.एल. यादव ने कहा कि मिष्ठान दुकानों का सैंपल लिया गया जो जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी| वही आम जनमानस एवं खाद्य विक्रेताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थ से होने वाले नुकसान के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जागरूक भी किया गया।
अभियान दल में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, अरबिन्द कुमार, कुमार चित्रसेन एवं नेहा त्रिपाठी शामिल रहे|