क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही — डिप्टी एसपी रघुराज

सकलडीहा नवागत एसपी आदित्य लाग्हे ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपने मातहतों की बैठक कर समीक्षा की इस दौरान विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त कर जनपद में अमन चैन शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही अपने सीओ एवं प्रभारी निरीक्षकों को प्रतिदिन जनता दरबार के लिए 10:00 बजे से 2:00 बजे तक का समय देने के लिए कहा साथ ही कार्रवाई में पूरी तरह से पारदर्शिता की बात कही
इसी क्रम में डिप्टी एसपी रघुराज के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कस्बा सहित आसपास के इलाके में पैदल भ्रमण कर क्षेत्र में अमन शांति को लेकर जनसंपर्क किया इस दौरान व्यापारियों से वार्ता करते हुए विभिन्न समस्याओं के बारे में जाना जनसंपर्क के दौरान डिप्टी एसपी रघुराज ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुर्व्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी व्यापारियों संग आम जनमानस से कहा कि किसी भी तरह की समस्या को लेकर आप पुलिस की मदद ले सकते हैं आपके आसपास हो रहे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बेहिचक पुलिस को सूचना दें पूरी तरह से आपकी गोपनीयता रखी जायेगी साथ ही अवैध कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी
18 वर्ष से कम उम्र वाले वाहन चलाने से करें परहेज — एसपी
बैठक के दौरान एसपी आदित्य लाग्हे ने कहा कि जिले में कम उम्र के वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए साथ ही गार्जियन को भी परिवहन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए अक्सर देखा जाता है कि कम उम्र के वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाओं में अपनी असमय जान गवा देते हैं भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह कस्बा प्रभारी धर्मदेव सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे