
,चंदौली। सकलडीहा( प्राइम समाचार टुडे ) कस्बा में हैंड पंप खराबहो जाने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई हैजिसकी मरम्मत को लेकरग्रामीणों ने प्रधान सेमरम्मत की मांग की हैजानकारी के अनुसारकस्बा मेंहैंडपंप खराब हो जाने सेआसपासग्रामीणों को पेयजल की समस्या खड़ी हो गई हैब्राह्मणों नेसमस्या को लेकर प्रधान प्रतिनिधि राजेश सेठ से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा । वही टिमिल पुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार से जब इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, तो उन्होंने बताया कि नाली की समस्या की जानकारी प्राप्त है तथा इसके क्रम में कार्य योजना बनाकर प्रेषित कर दी गई है। एक दो रोज के अंदर ही मजदूरों के माध्यम से समस्याओं का समाधान करते हुए नई पाइप लाइन बिछाई दी जाएगी।